श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर में त्रि-दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ
प्रथम दिवस 9 लाख 9 हजार 999 नवकार मंत्र जाप पूर्णाहूति कार्यक्रम संपन्न
देवास। श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन मदिर तुकोगंज रोड पर त्रि दिवसीय जिनेन्द्र भक्ति महामहोत्सव का 25 सितम्बर को विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ शुुभारंभ हुआ। पूज्य साध्वीजी श्री तत्वरसा श्रीजी म.सा. एवं साध्वीजी जितेशरत्ना श्रीजी म.सा. आदि के सानिध्य में 9 लाख 9 हजार 999 नवकार महामंत्र जाप पूर्णाहूति का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसका लाभ राजेन्द्र कुमार मांगीलाल जैन गौतमपुरा वाला परिवार ने प्राप्त किया। श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर से सुबह 8 बजे नवकार मंत्र कलश एवं पट के साथ भव्य शोभा यात्रा निकली। विभिन्न परिधानों से सुसज्जित समाजजनों ने झूमतेे नाचते हुए उत्साहपूर्वक शोभायात्रा में भाग लिया। शोभा यात्रा श्री आदेश्वर मंदिर पर होते हुए विजया रोड पर संपन्न हुई। यहां पर विविध मुद्राओं द्वारा नवकार महामंत्र की आराधना की गई। श्री संघ द्वारा जाप करने वाले परिवारों का बहुमान हुआ। श्री संघ की नवकारशी की गई। शाम 6 बजे साध्वीजी द्वारा प्रभुदीप भक्ति का आयोजन मंदिर जी में हुआ। जिसके अंतर्गत संपूर्ण मंदिर को दीपक से सजाकर प्रभु भक्ति की गई।
आगामी कार्यक्रम
प्रवक्ता विजय जैैन ने बताया कि 26 सितम्बर शुक्रवार को सुबह 8.45 बजे श्री पार्श्व पद्मावती महापूजन होगा। जिसका लाभ सजनबाई बाबूलाल संतोष कुमार सेठिया परिवार ने प्राप्त किया है। महापूजन पश्चात स्वामी वात्सल्य का आयोजन होगा। 27 सितम्बर शनिवार को आसोज सुदी पंचमी श्री माणिभद्र बाबा के संकल्प एवं प्रतिज्ञा दिवस के उपलक्ष्य में 108 महापूजन एवं चमत्कारिक हवन का आयोजन होगा। यह आयोजन बसंतीलाल नगजीराम जैन परिवार द्वारा किया जाएगा। महापूजन विजय मुहूर्त 12.39 बजे से प्रारंभ होगा।


0 Comments