शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाये रखने मे नागरिक सहयोग प्रदान करें— आयुक्त,,
देवास। शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाये रखने को दृष्टिगत रखते हुये नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम को गंदगी करने, कचरा जलाने व अन्य प्रकार से गंदगी करने वाले प्रतिष्ठानों पर निरतर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है। निगम की टीम के द्वारा आयुक्त के निर्देशो के पालन मे सोमवार 15 सितंबर को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा वार्ड 38 सुपर मार्केट, वार्ड 27 मोती बंगला में गंदगी करने और कचरा जलाने वालों पर 1500 सौ रूपये की स्पॉट फाइन की कार्यवाही की गई। कार्यवाही में निगम स्वच्छता निरीक्षक भूषण पवार, हेमन्त उबनारे, ओमप्रकाश पथरोड,शंकर, विजय सांगते व वार्ड दरोगा उपस्थित रहे। आयुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानो, प्रतिष्ठानों व रहवासी क्षेत्रों मे रहवासी गंदगी न करें व शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाये रखने मे अपना सहयोग प्रदान करें।
0 Comments