सेवा पखवाड़ा के तहत उत्कृष्ट विद्यालय में हुआ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
बड़ी संख्या में बच्चों ने लिया भाग, अतिथियों ने किया पुरस्कृत
देवास। भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत उत्कृष्ट विद्यालय देवास में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अनेक विद्यालयों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कला के माध्यम से समाज सेवा का संदेश दिया। कार्यक्रम के संयोजक अजय तोमर और सहसंयोजक विधान अग्रवाल थे। प्रतियोगिता के प्रारंभ में अतिथि के रूप में निगम में विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल और जिला महामंत्री राजेश यादव उपस्थित थे। समापन अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित राजकुमार चंदन, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बहादुर मुकाती और भाजपा जिला महामंत्री विजय सिंह पवार की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। बच्चों की रचनात्मकता और समाज के प्रति उनके दृष्टिकोण को सभी अतिथियों ने सराहा। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार आयुष बगवान को, द्वितीय पुरस्कार दुर्गा सोलंकी को और तृतीय पुरस्कार रितु मौर्य को प्रदान किया गया। इस आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों की कला को मंच दिया बल्कि सेवा पखवाड़ा के संदेश को भी सफलतापूर्वक जन-जन तक पहुंचाया। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने दी।

0 Comments