प्रोसेसिंग प्लांट युनिट एवं प्रमुख स्थानो की सफाई व्यवस्था का आयुक्त ने किया निरीक्षण
देवास। नगर निगम आयुक्त दलीप कुमार के द्वारा शहर की सफाई कार्य व्यवस्था मे कसावट लाने के उद्देश्य से गुरूवार 18 सितम्बर को विभिन्न वार्ड क्षेत्रों, प्रमुख मार्गों का प्रातरू 7 बजे से 10 बजे तक सतत 3 घण्टे निरीक्षण किया। उनके द्वारा शहर से निकलने वाले गीले, सुखे कचरे के ट्रेंचिंग मैदान स्थित प्रोसेसिंग प्लांट युनिट का भी निरीक्षण कर वहां पर कचरे के प्रथक्कीकरण कार्य की जानकारी ली गई।
निरीक्षण के दौरान निगम उपायुक्त जाकिर जाफरी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया साथ रहे। आयुक्त के द्वारा प्रमुख मार्ग एमजी रोड का निरीक्षण करने पर यहॉ पर सफाई कार्य नही होने से नाराजगी व्यक्त करते हुये निगम उपायुक्त व स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया को समयानुसार सफाई व्यस्था को मजबूत बनाने के सख्त निर्देश मौके पर जारी किये गये। निरीक्षण के दौरान आयुक्त के द्वारा वार्ड क्रमांक 37 मे जनता बैंक चौराहे पुराने मार्केट के पिछे आसपास के लोगों द्वारा कचरा फैंकने के कारण कचरा पाईंट निर्मित हो रहा था। जिसे तत्काल समाप्त करने के निर्देश मौके पर दिये गये। इसी प्रकार इसी क्षेत्र से लगे वार्ड 38 मे स्थित सुपर मार्केट मे एवं वार्ड 33 मे एरिना रोड से कचरा पाये जाने पर इन स्थलों से तत्काल कचरा उठाने के निर्देश जारी किये गये। वार्ड 30 गजरा गियर्स चौराहे पर निजी प्लाट पर कचरा पाया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने समस्त दरोगाओं व स्वच्छता निरीक्षकों को सख्त निर्देशित किया गया है कि वे अपने अपने क्षेत्रों मे किसी भी स्थान पर कचरा पाईंट नही बनने पाये तथा शहर की सफाई व्यवस्था मे निर्धारित समयानुसार सफाई की जावे।
आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन मे निगम स्वच्छता निरीक्षक भूषण पवार द्वारा सर्विस रोड जुडियो के सामने होण्डा शो रूम एवं एबी रोड पर कर्णावत पान की दुकान के मालिक द्वारा कचरा रोड पर फेंकने पर रूपये 5 सौ एवं रूपये 2 हजार की चालानी कार्यवाही की गई। निगम दरोगा अबरार पठान की टीम के द्वारा एबी रोड पर अस्थाई अतिक्रमण को हटाकर रूपये 1 हजार के स्पॉट फाईन की कार्यवाही की गई।
0 Comments