Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

समाज के निर्माण में हर व्यक्ति की छोटी बडी भूमिका होनी चाहिए- अचल चौधरी वर्धमान श्वेताम्बर,,स्थानकवासी जैन समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन देवास में सम्पन्न

समाज के निर्माण में हर व्यक्ति की छोटी बडी भूमिका होनी चाहिए- अचल चौधरी वर्धमान श्वेताम्बर,,
स्थानकवासी जैन समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन देवास में सम्पन्न 
देवास। समाज का परिचय व जुड़ाव राष्ट्रीय स्तर पर हो, समानता का भाव हो समाज के निर्माण में हर समाजजन का साथ हो ,चाहे वह अंश मात्र रहे, जिससे स्वयं की भागीदारी का अहसास हो । ऐसे भाव हर हृदय में हो इन शब्दों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अचल चौधरी ने अपने विचार रखे । वही राष्ट्रीय सचिव पंकज जैन ने देवास में होने वाले आयोजन को आदर्श बताते हुए कहा राष्ट्रीय निर्माण में समाज की भागीदारी, आपसी सहयोग आवश्यक है ।इस हेतु सदस्यों का आपसी मेलजोल , जुड़ाव होना चाहिए ।समाज के हर सदस्य को अपनी जिम्मेदारी समझना होगी।देवास समाज अध्यक्ष संगीता चौधरी ने अपने स्वागत उदबोधन में पधारे हुए अतिथि के स्वागत के साथ ही नेत्रदान एवं जीवदया के साथ पर्यावरण हित में प्रदूषण मुक्त अंतिम संस्कार मे देवास जैन स्थानकवासी समाज की भूमिका रखी। साथ ही युवा पीढी को समाज की मुख्य धारा में अग्रणी रहने की बात कही।आगे जानकारी देते हुए वर्धमान स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ मोदी ने बताया कि इस कार्यक्रम के प्रायोजक अरविंद चौधरी ने अपने नानाजी समाजसेवी स्व श्री गेंदमलजी जैन की स्मृति में नंदन कानन रिसोर्ट में किया गया।राष्ट्रीय अधिवेशन मे बीसा पोरवाल समाज की सभी इकाइयों ने बहुत उत्साह से भाग लिया। प्रदेश के दस वरिष्ठ सदस्यों को शिक्षा, साहित्य ,बैंकिग, नेत्रदान एवं समाजउत्थान जैसे अनेक उपलब्धियों हेतु लाइफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे देवास के साथ धार, शाजापुर, शुजालपुर, मंदसौर, इंदौर उज्जैन आगर सारंगपुर आदि समाज से सदस्यों ने उत्साहपूर्व हिस्सा लिया। इस आयोजन मे सभी इकाईयों से सराहनीय सांस्कृतिक कार्यक्रम दिए गये। विशेष में इंदौर के सुनील समोता जी द्वारा अंताक्षरी का सुंदर एवं शानदार संचालन किया गया जिसका आनंद भाग लेने वाली टीमों के साथ साथ श्रोताओं ने भी लिया । बीसा पोरवाल समाज के आई डी कार्ड का विमोचन भी किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन खुशबू चौधरी व सोनम चौधरी ने किया। मार्गदर्शक एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिलीप चौधरी ने सभी पधारे अतिथियों को धन्यवाद दिया । मुख्य अतिथि डॉ महावीर पोरवाल एवं कल्याण मल जैन थे । आभार आयुष चोधरी ने माना।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...