कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने मिलाद-उन-नबी एवं अंनत चतुर्दशी पर कानून एवं व्यवस्था के लिए लगाई अधिकारियों की ड्यूटी
देवास: कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने देवास में मिलाद-उन-नबी के जुलूस एवं अंनत चतुर्दशी को श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन चल समारोह एवं रात्रि में झांकियां निकले के अवसर पर कानून एवं व्यवस्था को बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों/जिला अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। कलेक्टर श्री सिंह ने सम्पूर्ण जिले में कानून व्यवस्था के लिए अपर कलेक्टर श्री शोभाराम सोलंकी को प्रभारी एवं अनुविभाग देवास के लिए एसडीएम देवास श्री आनंद मालवीय को नोडल बनाया है।
कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने निर्देश दिये है कि सभी कार्यपालिक दण्डाधिकारी/जिला अधिकारी अपने अधीनस्थ स्टॉफ को भी सहयोग हेतु अपने साथ रखेंगे। एसडीएम देवास श्री आनंद मालवीय अपने अनुभाग अन्तर्गत समस्त आवश्यक व्यवस्था करेंगे तथा अधिकारियों के मध्य समन्वय बनाकर कार्यवाही करेंगे साथ ही जुलूस के अतिरिक्त भी यदि कोई जुलूस चल समारोह अन्यत्र स्थल से निकलता है की कानून व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
अनुविभागीय दण्डाधिकारी (समस्त) को आदेशित किया है कि वह अपने-अपने अनुभाग में कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे तथा की गई कार्यवाही से अवगत करायेंगे। एसडीएम देवास, नगर पुलिस अधीक्षक देवास के साथ समन्वय कर संपूर्ण व्यवस्था देखेंगे तथा समय-समय पर स्थिति से अवगत करायेंगे। मीठा तालाब एवं क्षिप्रा नदी में मूर्तियों का विसर्जन नही होने दिया जाये। मूर्तियों को एकत्रित करवाकर विधिवत् कालुखेडी तालाब भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।अधिकारीगण अपनी पहचान के लिये बैच भी धारण करेंगे।
0 Comments