अस्मिता बैडमिंटन लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ
देवास: केन्द्रीय सरकार व खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा अनुमोदित तथा मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन व देवास जिला बैडमिंटन एसोसीएशन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय अस्मिता बैडमिंटन लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ कुशाभाऊ ठाकरे बैडमिंटन हॉल पर किया गया,जिसके मुख्य अतिथि के रूप में भारत विकास परिषद अध्यक्ष मीना राव,विशेष अतिथि रोटरी क्लब सचिव सी.ए. हिमांशु दुबे अंतर्राष्ट्रीय कोच दिलीप महाजन मंचासीन रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी व जिला बैडमिंटन एसोसिएशन सचिव अमरजीत सिंह खनूजा ने की।
युवा लड़कियों और महिलाओं को जमीनी स्तर पर खेलों से जोड़ना, उनकी भागीदारी बढ़ाना, और खेलों के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाने जैसे उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए प्रतियोगिता में बालिका सिंगल अंडर 15/17/19 व महिला सिंगल्स वर्ग रखे गए हे,जिसमे जिले की करीब 40 से 50 बालिकाओ ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के फाइनल मैचेस 22 सितंबर 2025 को शाम 5 बजे कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में खेले जाएंगे।कार्यक्रम का संचालन रोहित गुप्ता ने किया व आभार अमरजीत सिंह खनूजा ने माना।
0 Comments