वृद्ध दिवस पर 102 वर्षीय कमलादेवी जलोदिया का सम्मान किया
देवास। पेन्शनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ जिला देवास द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर चामुण्डा सेवा समिति के रामेश्वर, प्रदीप एवं श्याम जलोदिया की माताजी 102 वर्षीय कमलादेवी पति स्वर्गीय गोपाल जलोदिया का उनके निवास पर जा कर शाल मोतीयों की माला से सम्मान किया तथा उनकी पसंद की मिठाई मावाबाटी खिला कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर संघ के मार्गदर्शक एम एल मालवीय देवड़ा, जिला अध्यक्ष देवीशंकर तिवारी, जिला सचिव अरविन्द शर्मा, शिवनारायण पाठक, अरुण शैव्य, कांतिलाल पटेल एवं परिवार जन उपस्थित थे। नवरात्रि के अवसर पर मां का आशीर्वाद प्राप्त करना बहुत ही सुखद अनुभूति रही। जलोदिया परिवार के उपस्थित सदस्यों ने संगठन का आभार व्यक्त किया।
0 Comments