Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

देवास पुलिस ने किया ₹ 1.25 करोड़ की सनसनीखेज चोरी का 24 घण्टें मे खुलासा*छतरपुर निवासी सराफा कारोबारी के मुनीम के साथ अज्ञात बदमाशों ने की थी घटना धार पुलिस से सक्रिय समन्वय स्थापित कर एक आरोपी को किया 100 किमी दूर धरमपुरी से गिरफ्तार,चोरी गई ₹ 1.25 करोड़ की सम्पूर्ण धनराशि जप्त

देवास पुलिस ने किया ₹ 1.25 करोड़ की सनसनीखेज चोरी का 24 घण्टें मे खुलासा*

छतरपुर निवासी सराफा कारोबारी के मुनीम के साथ अज्ञात बदमाशों ने की थी घटना 

धार पुलिस से सक्रिय समन्वय स्थापित कर एक आरोपी को किया 100 किमी दूर धरमपुरी से गिरफ्तार,चोरी गई ₹ 1.25 करोड़ की सम्पूर्ण धनराशि जप्त 
देवास: दिनांक 25.10.2025 को फरियादी आशीष गुप्ता निवासी नौगांव जिला छतरपुर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय देवास पर उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन दिया गया जिसमें उन्होने बताया कि अपने मुनीम नितेश कुमार सेन को दिनांक 16.10.2025 को दीपावली के मौक़े पर सोने-चांदी की खरीदी हेतु रात्रि लगभग 10 बजे महाकाल बस से 1.25 करोड़ रूपए लेकर इंदौर रवाना किया गया था । उक्त बस दिनांक 17.10.2025 को प्रातः लगभग 5:30 बजे थाना सोनकच्छ क्षेत्रान्तर्गत स्थित पप्पू एंड पप्पू रिसोर्ट पर रूकी । जहां मुनीम नितेश कुमार सेन फ्रेश होने के लिए बस से उतर गया व जब वापस बस में आया तो देखा की उसका पैसो से भरा बैग उसकी सीट पर न होकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी करने के उपरान्त सफेद रंग की महिंद्रा XUV-300 से रवाना हुए है । घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उज्जैन ज़ोन श्री उमेश जोगा,पुलिस उपमहानिरीक्षक उज्जैन रेंज श्री नवनीत भसीन द्वारा पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद को तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सोनकच्छ पर अपराध क्रमांक 687/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ श्रीमती दीपा माण्डवे के निर्देशन में 03 विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया । पुलिस टीमों के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर बस के अंदर लगे सीसीटीव्ही एवं घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीव्ही कैमरा चैक किये गये । जिसमें 02 अज्ञात आरोपी फरियादी का बैग चोरी कर ले जाते हुए दिखाई दिए । उक्त सीसीटीव्ही फुटैज के आधार पर विश्वसनीय मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान निवासी धार जिले के धरमपुरी क्षेत्र के रूप में हुई । तत्काल पुलिस अधीक्षक धार श्री मयंक अवस्थी से समन्वय स्थापित कर देवास एवं धार पुलिस के द्वारा धरमपुरी में संयुक्त रुप से दबिश दी गई । जिसमें आरोपी नामदार पिता शहजाद खान उम्र 35 वर्ष निवासी खेरवा जागीर थाना मनावर जिला धार को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के कब्जे से ₹1.25 करोड़ नगद का सम्पूर्ण मश्रुका बरामद किया गया । पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया तथा बताया कि उन्होंने घटना को अंजाम देने के लिए महिंद्रा XUV-300 कार का उपयोग किया । आरोपी द्वारा बताये बयान के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

जप्त मश्रुकाः 500 – 500 के नोट की कुल 250 गड्डी होकर कुल ₹ 1.25 करोड़ का मश्रुका बरामद । 

गिरफ्तार आरोपीः
01.नामदार पिता शहजाद खान उम्र 35 वर्ष निवासी खेरवा जागीर थाना मनावर जिला धार 

सराहनीय भूमिका: श्रीमती दीपा माण्डवे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ,थाना प्रभारी भौरांसा निरीक्षक श्रीमती प्रीति कटारे,इंचार्ज थाना प्रभारी सोनकच्छ उनि श्री आर.के. शर्मा,चौकी प्रभारी चौबाराधीरा उनि श्री राकेश चौहान,प्रआर हरिओम यादव,अभिषेक पाण्डे,सुनील रावत,जितेन्द्र सिंह तोमर,आर सत्येन्द्र सिंह सोलंकी,श्याम बिहारी शर्मा,उमेश सिंह भदौरिया एवं सायबर सेल टीम से प्रआर सचिन चौहान एवं शिवप्रताप सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...