भाजपा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मनाएगी
देवास । भाजपा जिला देवास ने मंगलवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भव्यता से मनाने एक बैठक आयोजित की। इस अवसर पर जिलेभर में जनभागीदारी आधारित कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई है । यह कार्यक्रम खेल मंत्रालय तथा माय भारत के साथ मिलकर आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव में दिशा और कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा कर कार्यक्रम संयोजक - सह संयोजक नियुक्ति किए । बैठक में श्री सेंधव ने बताया कि अभियान के तहत, 31 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर आगामी दिनों में एक कार्यशाला भी आयोजित की जायेगी। यह युनिटी मार्च एकता और अखंडता का संदेश फैलाएगी, जिसमें समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसके बाद विधानसभा स्तर पर पदयात्राएं, निबंध, भाषण, रंगोली, चित्रकला और डिबेट प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इस बैठक में प्रमुण रूप से महामंत्री मनीष सोलंकी, विजय सिंह पवार, भाजपा अजा मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय दायमा, नवीन सोलंकी कार्यक्रम संयोजक मनीष जैन, सह संयोजक पवन सेंधव, मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र नवगोत्री, मधु शर्मा, नीतू जाधव, जयेश पडियार सहित कई प्रमुण पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे । उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने दी।

0 Comments