माँ काली की भक्ति में लीन हुआ बंगाली समाज, 24 को महाप्रसादी व 25 अक्टूबर को निकलेगा भव्य चल समारोह
देवास। शहर के बालगढ़ क्षेत्र स्थित अर्जुन नगर में इस वर्ष श्री श्री शिव शक्ति देवी माँ काली पूजा उत्सव समिति द्वारा 16वां वार्षिकोत्सव अत्यंत श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। पूरे आयोजन में माँ काली की आराधना, भक्ति और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की धूम मची हुई है। समिति अध्यक्ष श्री संजीत हालदार ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत माँ काली पूजा और गंगा पूजा से हुई। इसके पश्चात रात्रि में चण्डी पाठ, माँ काली की पूजा और संध्या आरती का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित होकर माँ से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। 22 अक्टूबर को देवास के प्रसिद्ध भजन गायक आकाश अग्रवाल के द्वारा माता रानी के भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भजनों पर झूम उठे। 24 अक्टूबर को शाम 7 बजे से मंदिर परिसर में महाप्रसादी वितरण (भण्डारा) का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर स्थानीय एवं बाहरी कलाकारों द्वारा धार्मिक व सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी जाएँगी, जो कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ाएँगी। 25 अक्टूबर, शनिवार को सुबह 11 बजे से एक भव्य चल समारोह का आयोजन होगा, जो अर्जुन नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से होकर गुजरेगा। इस शोभायात्रा में आकर्षक झांकियाँ और भक्ति में रंगे श्रद्धालु माँ काली के जयकारे लगाते हुए नगर में दिव्यता का संचार करेंगे। समिति उपाध्यक्ष शेखर साहा, हेमंत वैद्य, सचिव अशोक मण्डल, अभिजीत हालदार, कोषाध्यक्ष प्रदीप हावलादार, संजु विश्वास, आकाश मण्डल सहित सम्पूर्ण बंगाली समाज ने नगरवासियों से इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।

0 Comments