परिवहन विभाग द्वारा जिले में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत 47 वाहनों की जांच, खामियां मिलने पर 10 वाहनों से जुर्माना वसूला
देवास 28 अक्टूबर [शकील कादरी] कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार परिवहन विभाग द्वारा जिले में वाहनों की सघन जांच की जा रही है। इसी कड़ी में परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान एवं जांच दल द्वारा देवास - मक्सी मार्ग पर सड़क सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए यात्री वाहनों की सघन चेकिंग की गई। विशेष कर यात्री वाहनों में जन सुरक्षा से संबंधित उपकरण जैसे अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट एड बॉक्स, आपातकालीन द्वार आदि के साथ-साथ वाहनों के समस्त वैध दस्तावेज जैसे बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जांच की गई।
जांच के दौरान यह भी देखा गया की आपातकालीन द्वार पर कोई सीट तो नहीं लगाई गई है। बसों में ले जाए जा रहे यात्रियों के समान में यह भी चेक किया कि किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ आदि तो नहीं ले जाए जा रहे हैं, साथ ही ड्राइवर, कंडक्टर को सख्त निर्देश दिए गए कि इस प्रकार की प्रतिबंधित वस्तुओं का परिवहन करते पाए जाने पर प्रदत ड्राइविंग, कंडक्टर लाइसेंस निरस्त किया जाएगा तथा परमिट निरस्त की कार्रवाई भी की जाएगी। जांच में कुल 47 वाहन चेक किए गए जिसमें 10 वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 15 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला गया।
आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान ने सभी वाहन स्वामियों को हिदायत देते हुए कहा कि वह अपने वाहनों के संचालन के दौरान वाहन से संबंधित समस्त वैध दस्तावेज जैसे बीमा, फिटनेस, परमिट, पंजीयन कार्ड, हैवी ड्राइविंग लाइसेंस, टैक्स प्रमाण पत्र, प्रदूषण प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से साथ में रखें, यात्री वाहनों में आपातकालीन द्वार पर लगी सीटों को हटाकर ही वाहन संचालित करें जांच के दौरान आपातकालीन द्वार पर सेट लगी पाई जाती है तो नियम अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। आरटीओ जांच दल द्वारा यह जांच अभियान लगातार सभी प्रकार के वाहनों पर चलाए जा रहा है।

0 Comments