देवास। 69 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 8 अक्टूबर से प्रारंभ होगी जो 11 अक्टूबर तक चलेगी। इस हेतु जिला शिक्षा कार्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी हरिसिंह भारतीय ने बैठक ली। श्री भारतीय ने बताया कि आयोजन समिति के अध्यक्ष जिलाधीश ऋतुराज सिंह के मार्गदर्शन में इस स्पर्धा में सॉफ्ट टेनिस (14,17,19 वर्ष से कम बालक बालिका) नेटबॉल (17वर्ष से कम बालक बालिका) ताइक्वांडो (19 वर्ष से कम बालक बालिका) के पूरे प्रदेश के दस संभाग के लगभग 600 खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता संयोजक विश्वामित्र अवॉर्डी सुदेश सांगते ने बताया कि आयोजन के लिए विभिन्न समितियां का गठन किया गया है। खिलाड़ियों के आवास के लिए शासकीय एवं अशासकीय स्कूल तथा निजी गार्डन में व्यवस्था की गई है। राज्य स्तरीय स्पर्धा के आयोजन के लिए कंट्रोल रूम समिति, आवास समिति ,उद्घाटन एवं समापन समारोह समिति ,यातायात समिति, पात्रता प्रमाण पत्र समिति, अभ्यावेदन समिति, प्रचार प्रसार समिति का गठन किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी हरि सिंह भारतीय ने कहा कि प्रदेश भर से आने वाले खिलाड़ियों एवं ऑफिशल्स को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस हेतु विशेष ध्यान रखा जाए। सुदेश सांगते ने बताया कि स्पर्धा 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक संपन्न होगी। पायोनियर पब्लिक स्कूल में सॉफ्ट टेनिस स्पर्धा, एवं नेट बॉल तथा ताइक्वांडो स्पर्धा तुकोजीराव पवार स्टेडियम में संपन्न होगी।
0 Comments