गांधी जयंती पर देवास में श्रद्धांजलि कार्यक्रम, मंत्री तुलसी सिलावट ने किया नमन
देवास। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न सामाजिक व सेवा कार्यों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती जिलेभर में श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाई गई। शहर के भोपाल चौराहा स्थित शिवाजी पार्क में विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और उनके सत्य एवं अहिंसा के संदेश को आत्मसात करने का आह्वान किया। साथ ही भाजपा जिला कार्यालय देवास पर भी गांधी जी एवं शास्त्री जी की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ, जहां दोनों महापुरुषों को नमन करते हुए उनके जीवन मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। इसके अतिरिक्त भाजपा जिला देवास के सभी मंडलों में भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम में वक्ताओं ने गांधी जी के आदर्शों, स्वच्छता अभियान, ग्राम स्वराज और सत्य-अहिंसा के मार्ग पर चलने के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही युवाओं से गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, जिला महामंत्री राजेश यादव, विजय सिंह पवार, ओम जोशी, जिला उपाध्यक्ष महेश चौहान, वासुदेव परमार, मंडल अध्यक्ष सुरेश सिलोदिया, शुभम चौहान, राजू पहाड़िया, मनोहर जाधव सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने दी।

0 Comments