प्रियांशी व संकल्प राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के मुख्य चक्र में
देवास। मध्यप्रदेश बेडमिंटन एसोसिएशन द्वारा इंदौर में आयोजित जी . एच . राइसोनी मैमोरियल मध्य प्रदेश स्टैट जुनियर अंडर 17/19 बेडमिंटन चैम्पियनशिप में देवास की उभरती खिलाड़ी प्रियांशी थपलियाल ने अपने पात्रता चक्र के सभी मुकाबले जीत कर मुख्य चक्र में प्रवेश किया।14 वर्षीय प्रियांशी थपलियाल ने बालिका सिंगल अंडर 17 के पात्रता चक्र के अंतिम मुकाबले में इंदौर की अनिता बीनू को 15/ 9,6/15,15/4 से पराजित कर प्रतियोगिता के मुख्य चक्र में प्रवेश किया ,वही संकल्प मालवीय को बालक डबल्स अंडर 17 वर्ग के मुख्य चक्र में जगह मिली है। टीम मैनेजर रोहित गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य के करीब 550 से अधिक खिलाड़ी ने भाग लिया। देवास जिले के सभी खिलाडि़यों ने प्रतियोगिता में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए मुख्य चक्र में प्रवेश किया। यह खिलाड़ी कुशभाऊ ठाकरे बैडमिंटन हॉल पर अंतराष्ट्रीय कोच दिलीप महाजन के मार्गदर्शन में एन.आई.एस रोहित गुप्ता से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। खिलाडि़यों को आगामी मैच के लिए नगर निगम सभापति रवि जैन बैडमिंटन संघ सचिव अमरजीत सिंह खनूजा विभागीय अधिकारी जावेद पठान व पप्पी मर्सकोले ने शुभकामनाएँ दी।
0 Comments