जान्हवी सरकार ने जीता एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
देवास। श्रीनगर कश्मीर के शेर ए कश्मीर इनडोर स्टेडियम में 25 से 30 सितंबर तक आयोजित तृतीय एशियन पेंचक सिलाट चैंपियनशिप का आयोजन इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन के द्वारा किया गया ।
पेंचक सिलाट एसोसिएशन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष अबरार अहमद शेख ने बताया कि इस एशियन चैंपियनशिप में एशिया की 11 देशों के 400 खिलाड़ी और ऑफिशियल ने भाग लिया। भारतीय दल में शामिल मध्य प्रदेश के पांच खिलाड़ियों ने सेनी इवेंट्स और टैंडिंग में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर 1 स्वर्ण,1 रजत और 4 कांस्य पदक टोटल 6 पदक जीते। फाइट में जान्हवी सरकार ने स्वर्ण पदक, वैष्णवी सूर्यवंशी ने कांस्य पदक जीता। हर्षिल पटेरिया ने टूंगल इवेंट्स में रजत पदक, वैष्णवी झाला ने सोलो में कांस्य पदक और वैष्णवी सूर्यवंशी, वैष्णवी झाला ने गांडा टीम इवेंट्स में कांस्य पदक जीता। अंशु पटेल ने टूंगल में एशियन में पांचवा स्थान प्राप्त किया। साथ ही युथ गेम्स जूनियर के ट्रायल में अंशु पटेल और हर्षिल पटेरिया ने भाग लिया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर देवास की लोकप्रिय विधायिका गायत्री राजे पंवार (राजमाता),महाराज विक्रम सिंह पंवार, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुधीर सोमानी,परिचय अशोक साहू,खेल एवं युवा कल्याण विभाग भोपाल के ज्वाइंट डायरेक्टर बी एस यादव, असिस्टेंट डायरेक्टर प्रदीप सर,देवास खेल विभाग के समन्वयक जावेद पठान, संस्था जिला उपाध्यक्ष प्रमोद डोंगलिया, संस्था के कोषाध्यक्ष संदीप जाधव पार्षद राम दयाल यादव, अंतराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी भूमिका जैन, दिशा रेड्डी,लक्ष्मी मालवीय ने बहुत बहुत शुभकामनाएं और बधाई दी।
0 Comments