श्री योगमाया महालक्ष्मी मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु,,
देवास। मोती बंगला शिवाजी नगर स्थित श्री योगमाया महालक्ष्मी मंदिर में चल रहे दीपावली के विशेष अनुष्ठान में शामिल होने के लिए लगातार बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है। शनिवार से शुरु हुए अनूठे अनुष्ठान के अंतर्गत मंदिर को 1 करोड़ से अधिक राशि के नोटों से सजाया गया है। वहीं भक्तों ने अपने आभूषण भी मंदिर में रखे है। नोटों से हुई इस विशेष साज-सज्जा को देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो रहे है। श्री योगमाया महालक्ष्मी पारमार्थिक न्यास समिति अध्यक्ष विमल शर्मा ने बताया कि इस अनुष्ठान के अंतर्गत कुमकुम व कमल के पुष्प से महालक्ष्मी का अर्चन किया गया। वहीं दीपावली के अवसर पर पूरी रात विशेष पूजन-अर्चना किया गया। शर्मा ने बताया कि अनुष्ठान के अंतिम दिवस सुहाग पड़वा पर मंदिर में माताजी को अर्पित किया गया कुमकुम का सुहागिन महिलाओं को प्रसाद के रूप में वितरण किया जाएगा। इसके पूर्व मंगलवार सुबह 10 बजे गोवर्धन पूजा होगी तथा श्री योगमाया महालक्ष्मी जी को छप्पन भोग अर्पित कर रात्रि 8 बजे अन्नकूट का आयोजन होगा। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

0 Comments