उत्तर प्रदेश के जिला हापुड़ के गांव चौपला में महात्मा गंगादास जी केसरी कुश्ती का आयोजन हाजी लियाकत हुसैन मिलन सम्मानित
देवास। श्री महात्मा गंगादास जी की पावन स्मृति में 1एंव 2 अक्टूबर 2025 के कुश्ती दंगल आयोजन में, हाजी लियाकत हुसैन मिलन को दंगल संयोजक चौधरी पवन वीर सिंह, एवं अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती कोच गजेन्द्र सिंह द्वारा महात्मा गंगादास जी केसरी कुश्ती दंगल की विशेष ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छत्रसाल स्टेडियम के कोच जयवीर सिंह दहिया, कोच प्रवीण दहिया,सौरभ सिंह कुश्ती कोच राजस्थान ,आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे। इस आयोजन में देश के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अनेक नामवर पदक विजेता पुरुष एवं महिला पहलवानों ने भाग लिया। महात्मा गंगादास जी केसरी,व कुमार टाइटल खिताब के मुकाबले देखने के लिए हजारों की संख्या में उपस्थित कुश्ती दर्शकों का जन सेलाब उमड़ पड़ा, कुश्ती दर्शकों ने आयोजन में हुए मुकाबले का देर रात तक लुत्फ उठाया।
महात्मा गंगादास जी केसरी कुश्ती का टाइटल खिताब, अनुरुद्ध पहलवान छत्रसाल स्टेडियम दिल्ली ने जीता, उन्हें आयोजन समिति की ओर से एक लाख पच्चीस हजार रुपए राशि के साथ गुर्ज टाइटल खिताब के साथ सम्मानित किया गया, तथा महिला पहलवानों के केसरी खिताब टाइटल मुकाबले में काजल पहलवान हरियाणा ने टाइटल केसरी खिताब अपने नाम किया।
आयोजन समिति ने महिला पहलवान काजल हरियाणा को एक लाख 11 हजार रुपए की इनाम राशि गुर्ज के साथ सम्मानित किया गया। अन्य वेट केटेगरी में भी केसरी खिताब और कुमारी तथा कुमार टाइटल खिताब के आर्कषक कड़े मुकाबले हुए, जिन्हें लाखों रुपए की इनाम राशि के साथ सम्मानित किया गया। आयोजन के टाइटल मुकाबले 2 अक्टूबर की देर रात 1.30 बजे तक चलते रहे। उत्तर प्रदेश के जिला हापुड़ में हुए आयोजन में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब आदि क्षेत्रों के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता पहलवान ने भाग लिया। आयोजन समिति द्वारा कुश्ती खेल को बढ़ावा देने वाले एवं कुश्ती खेल को प्रमोट करने वाले कुश्ती प्रेमी हाजी लियाकत हुसैन मिलन को सम्मानित किए जाने पर लियाकत हुसैन मिलन ने आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर देवास शहर के हाजी लियाकत हुसैन मिलन को दंगल संयोजक चौधरी पवन वीर सिंह जी ने आयोजन में विशेष आमंत्रित किया गया था। आयोजन के मुकाबले देखने के लिए हजारों की संख्या में कुश्ती दर्शकों का जन सेलाब कुश्ती देखने के लिए उमड़ पड़ा था।
मिलन ने आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया

0 Comments