शांति बाल निकेतन में हर्षोल्लास से मनाया दीपोत्सव
देवास। भारत की संस्कृति और विविधता में एकता की भावना एवं छात्रों में सामुदायिक भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दीपावली उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संचालक राजेश गोयल एवं प्राचार्य पल्लवी जाधव के निर्देशन में शिक्षक शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन एवं सहयोग से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें रंगोली, दीया मेकिंग, कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ चढ़ कर भाग लिया तथा राम-लक्षमण-सीता जैसे दैवीय पात्रों का अभिनय कर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी तथा कुछ छात्रों ने संस्कृत के श्लोक, भजन एवं नृत्य के द्वारा धार्मिक कार्यक्रमों का संदेश दिया। अंत में सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए पटाखे वितरित कर पटाखे चलाते समय सावधानी बरतने के निर्देश दिये तथा बडो के निर्देशन में ही पटाखे चलाने की हिदायत दी। विद्यार्थियों को फल एवं उपहार का वितरण किया गया। रंगोली प्रतियोगिता विजेता कामाक्षी हाटावा कक्षा 4, प्रथम दिव्या चौहान कक्षा प्रथम, द्वितीय लावण्या शर्मा, तस्मियाशेख कक्षा दूसरी। दीया मेकिंग में प्रथम अशनुर नाज प्रथम कक्षा 5 वीं रही।
0 Comments