देवास। मध्यप्रदेश पॉवर लिफ्टिंग एसोशिएशन व इंदौर जिला पॉवर लिफ्टिंग एसोशिएशन के संयुक्त तत्वावधान में डेडलिफ्ट व बेंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 200 से अधिक लड़कों ने भाग लिया। जिसमें देवास के सब जूनियर वर्ग में 64 किलोग्राम वजन समूह में 160 किलो की डेट लिफ्ट लगा कर मोहम्मद अली ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया व सबजूनियर वर्ग में 70 किलोग्राम वजन समूह में 140 किलोग्राम की डेडलिफ्ट लगाकर रेहान शेख ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। सीनियर वर्ग मुश्ताक पटेल ने 70 किलोग्राम के अपने वजन समूह में 125 किलो की बेंचप्रेस लगाकर गोल्ड मेडल प्राप्त कर देवास का नाम रोशन किया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर दावल फिटनेस पॉइंट पर मार्गदर्शक खालिक शेख , हाजी रेहान शेख ,खुमानसिंह बेस , हारिस गजधर , हाजी सईद शेख,मलिक शेख, विजय सोलंकी ,दिनेश वर्मा द्वारा विजेता खिलाड़ियों का स्वागत व सम्मान कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
0 Comments