इनरव्हील क्लब ने दीपावली पर्व के अवसर पर किये सेवा कार्य
जरूरतमंदों की सहायता कर पहुंचाई मदद
देवास। इनरव्हील क्लब देवास 304 की ओर से दीपावली पर्व के अवसर पर दो शानदार एवं सेवा से परिपूर्ण प्रोजेक्ट संपन्न किए। क्लब अध्यक्ष मोनिका जैन ने बताया कि प्रोजेक्ट दीपावली सबके लिए अंतर्गत क्लब की बहनों ने झुग्गी-बस्ती में रह रहे जरूरतमंद परिवारों के बीच दीपावली की खुशियाँ बाँटते हुए कपड़े, धानी के पैकेट, पटाखे के पैकेट और बच्चों के कपड़े बड़ों के कपड़े,गरम कपड़े बच्चों के खिलौने वितरित किए। इस पहल से कई परिवारों के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी और त्योहार की सच्ची भावना खुशी बाँटने में ही खुशी है साकार हुई। प्रोजेक्ट सेवा भाव वृद्धाश्रम में के अंतर्गत क्लब की टीम ने वृद्धाश्रम बसेरा में पहुँचकर वहाँ के 45 वृद्धजनों को इनरव्हील क्लब द्वारा तैयार किए गए कपड़े के बैग और क्लब सदस्य प्रीति यादव के सहयोग से मेडिकल किट वितरित की। वृद्धाश्रम में मनोरंजक प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं, जिनमें भाग लेने वाले वृद्धजनों को क्लब मेंबर निशा राठौर मैडम द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। इसी के साथ नेकी की दीवार किन्नर परिवार के साथ के अंतर्गत समाज के एक विशेष वर्ग किन्नर परिवार के घर पहुँचकर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएँ दीं तथा उनके लिए घ्10,000 मूल्य का किराने का सामान प्रदान किया इसमें आटा, तुअर दाल, चावल, घी, मूंगफली के दाने, रवा, मैदा, तेल, धनिया, लोशन, साबुन, टूथपेस्ट, टूथब्रश, चायपत्ती और बिस्कुट के पैकेट जैसे आवश्यक दैनिक उपयोग के सभी सामान शामिल थे। साइकिल से शिक्षा की राह प्रोजेक्ट अंतर्गत क्लब की वरिष्ठ सदस्य सरोज तिवारी की ओर से मल्हार स्मृति मंदिर में एक जरूरतमंद छात्रा संजना पांडे को नई नई साइकिल प्रदान की गई, ताकि वह अपनी पढ़ाई नियमित रूप से जारी रख सके। यह कदम बालिकाओं की शिक्षा और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण है। उक्त सभी प्रोजेक्ट में क्लब अध्यक्ष मोनिका जैन, सुनीता पाटिल, चंद्र्रकांता शर्मा, सरोज तिवारी, प्रीति यादव, रश्मि पांडेकर, हंसा जोशी, नीला तिवारी, कीर्ति तेलंगाना, भावना ठाकुर, रेखा पांचाल, मीना वर्मा, मेघा शर्मा, अंजना त्यागी, अपर्णा देशपांडे, रेखा उपाध्याय उपस्थित रहीं।
0 Comments