आओ खुशियाँ बाँटें हम अभियान के तहत बस्तियों में मनाई गई दीपावली, बच्चों संग बाँटी मिठाइयाँ और मुस्कानें
देवास। संस्था श्री विश्व राजा द्वारा आओ खुशियाँ बाँटें हम अभियान के अंतर्गत इस वर्ष भी दीपावली का पर्व देवास की विभिन्न बस्तियों के बच्चों के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। संस्था के सदस्यों और समाजसेवियों ने बच्चों के साथ दीप जलाए, मिठाइयाँ और पटाखे वितरित कर खुशियाँ साझा कीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल तथा विशेष अतिथि पार्षद गणेश पटेल रहे। अतिथियों ने संस्था की इस सामाजिक पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज में प्रेम, सहयोग और समरसता की भावना को बढ़ाते हैं। संस्था के अध्यक्ष हाईकोर्ट एडवोकेट एवं समाजसेवी मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों तक त्योहारों की खुशियाँ पहुँचाना है। हर वर्ष दीपावली सहित अन्य पर्वों पर संस्था गरीब बस्तियों, झुग्गी क्षेत्रों और आश्रमों में जाकर बच्चों के साथ त्योहार मनाती है। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में स्वामी योगेन्द्र भारती, लाखन सिंह दरबार, राजेन्द्र सिंह पवार, जयप्रकाश भाटिया, पीलोक सरकार, मुकेश जोशी, चंद्रकांत सिंह परिहार, मोहित श्रीवास्तव, गोपाल पंडित, प्रवीण मंडलोई, आदित्य श्रीवास्तव, गोरीशंकर पटेल सहित संस्था के पदाधिकारीगण, समाजसेवी एवं नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अंत में उपस्थित सभी अतिथियों और सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलन कर समाज में प्रकाश और सद्भाव का संदेश दिया।कार्यकम का संचालन भाजपा मंडल उपाध्यक्ष कुणाल जोशी ने किया और आभार भाजपा नगर मंत्री लाखन सिंह दरबार ने माना।
0 Comments