देवास। मित्राय सोशल वेलफेयर सोसाइटी के 9 वे स्थापना दिवस पर सदस्यों द्वारा 19 अक्टूबर को दीपावली के एक दिन पूर्व सेवा बस्ती के बच्चों को देवास स्थित प्रतिष्ठित मॉल में लेजाकर जाकर उनकी पसंद के नए कपड़े दिलवाए उसके बाद रेस्टोरेंट में स्वादिष्ट भोजन कराया गया और अंत में उन्हें मिट्टी के दिए और मिठाई बाँटी गई। जानकारी देते हुए मित्राय सदस्य अखिल दुबे ने बताया कि इन सभी बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और आँखों में चमक ही हमारे इस प्रयास की सबसे बड़ी सफलता रही। हमारा विश्वास है कि खुशियाँ केवल बाँटने से ही बढ़ती हैं – और इस दीपावली पर्व पर हमने उन नन्हें मासूम बच्चों के दिलों में कुछ ख़ुशी लाकर सच्चे अर्थों में प्रकाश का उत्सव मनाया। मित्राय समाज के हर वर्ग तक खुशियाँ ओर सेवा पहुँचाने के अपने संकल्प को यूँ ही आगे बढ़ाता रहेगा।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, पत्रकार हेमंत शर्मा और मित्राय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
0 Comments