कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने देवास मण्डी में सोयाबीन उपार्जन कार्य का निरीक्षण किया
-----------
सोयाबीन उपार्जन में जिले के किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो - कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह
देवास: 27 अक्टूबर 2025 [शकील कादरी] मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप किसानों को उनकी सोयाबीन उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए राज्य सरकार द्वारा भावांतर योजना शुरू की गई है। सोयाबीन उपार्जन के लिए देवास जिले की मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने सोमवार को देवास मंडी में सोयाबीन उपार्जन कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने मंडी में किसानों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और किसानों से चर्चा कर खरीदी कार्य की प्रगति देखी।
कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले की सभी मंडियों में यह सुनिश्चित किया जाए कि सोयाबीन उपार्जन में जिले के किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उनके लिए पेयजल, छाव, पार्किंग, समय पर खरीदी, तुलवाई और भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने ई-प्रवेश पर्ची, भावांतर योजना अंतर्गत किसान पंजीकरण और सत्यापन संबंधी जानकारी भी संबंधित अधिकारियों से ली। इस दौरान देवास एसडीएम श्री आनंद मालवीय, तहसीलदार श्री हरिओम ठाकुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

0 Comments