सब जूनियर रग्बी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में किंग जॉर्ज स्कूल के खिलाड़ी भी शामिल
देवास। किंग जॉर्ज स्कूल की संचालिका अलका कनौजिया ने बताया कि 26 से 28 अक्टूबर 2025 तक भोपाल के एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में 6 टी राज्य स्तरीय सब जूनियर रग्बी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें विद्यालय के बालक टीम में विराज यादव, अश्विन राठौर, आशीष अहीरवाल, माध्यम चौहान, शरद यादव, सागर गुप्ता, समर सिसोदिया, वहीं बालिका टीम में भक्ति बरसाकर, आयुषी यादव, सारा शुक्ला, अर्पिता राणा, गुंजन प्याला, अनुराधा खालौटिया, हर्षिता सोलंकी, टीम में अपना जलवा बिखेरेंगे। टीम के साथ कोच विशाल सिंह, मेनेजर ईशा लोट रहेंगे। प्राचार्या सुनीता मैडम, स्पोर्ट्स इंचार्ज राजेश सोलंकी, कोच विशाल सिंह आदि ने खिलाडियों को शुभकामनाएं दीं।


0 Comments