Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

नगर निगम परिषद का साधारण सम्मेलन सभापति रवि जैन की अध्यक्षता मे सम्पन्न

नगर निगम परिषद का साधारण सम्मेलन सभापति रवि जैन की अध्यक्षता मे सम्पन्न

देवास। नगर निगम परिषद का साधारण सम्मेलन सभापति रवि जैन की अध्यक्षता मे बुधवार 29 अक्टुबर को निगम परिषद हाल मे सम्पन्न हुआ। सम्मेलन मे महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, आयुक्त दलीप कुमार उपस्थित रहे। निर्धारित समय दोपहर 3 बजे से सम्मेलन प्रारंभ होने पर ऐजेन्डे के प्रथम विषय मे विगत परिषद की बैठक दिनांक 26.3.25 के कार्यवृत्त की पुष्टि का वाचन परिषद सचिव देवबाला पिपलोनिया के द्वारा किया गया।
ऐजेन्डे के विषय मे नगर निगम द्वारा शहर मे भवनों पर सौर उर्जा पद्धती अपनाने पर भवन मालिकों को संपत्तिकर मे 3 प्रतिशत की छूट प्रदान करने के संपत्तिकर विभाग के प्रस्ताव को सर्व सम्मति से पारीत किया गया तथा केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरों मे ऐतिहासिक कमी करने के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के पत्रानुसार धन्यवाद एवं आत्म निर्भर भारत के निर्माण को सर्व सम्मति से पारीत किया गया। उक्त प्रस्ताव को सत्तापक्ष के सदस्यों द्वारा करतल ध्वनिमत से पारीत किया गया।
परिषद बैठक मे अन्य विषयों मे सभापति श्री जैन के द्वारा रखे गये प्रस्ताव मे नर्मदा क्षिप्रा बहुउददेशीय परियोजना की पाईप लाईन से नगर निगम के क्षिप्रा डेम मे 10 मिलीयन घनमीटर पानी उपलब्ध कराने के प्रस्ताव पेयजल हेतु क्षिप्रा डेम पर एन.वी.एल.डी. के लगभग 9.12 एम.सी.एम. पानी लिया जाता है। वर्तमान मे क्षिप्रा मे 15 एम.एल.डी. एवं 22 एम.एल.डी. के प्लांट संचालित हैं अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत 30 एम.एल.डी. का नया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट क्षिप्रा नदी के किनारे के पास बनाया जा रहा है। कुल 67 एम.एल.डी. के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिये प्रति वर्ष 25.55 एम.सी.एम. पानी की आवश्यकता होगी। वर्षा ऋतु से प्रति वर्ष क्षिप्रा डेम पर लगभग 5.55 एम.सी.एम.पानी प्राप्त होता है। वर्तमान मे क्षिप्रा नदी प्रति वर्ष एन.वी.डी.ए. बडवा से 9.12 एम.सी.एम. पानी आरक्षित है। भविष्य की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुये देवास शहर के लिये 10.00 एम.सी.एम. अतिरिक्त पानी की आवश्यकता होगी। नर्मदा क्षिप्रा बहुउद्देशीय परियोजना की पाईप लाईन देवास मे क्षिप्रा डेम से लगभग 800 मीटर दूरी से निकल रही है। जिससे टेपिंग कर क्षिप्रा डेम मे पाईप लाईन के माध्यम से जल उपलब्ध कराया जा सकता है को ध्वनिमत से पारीत किया गया।
सम्मेलन मे सभापति द्वारा रखे गये अन्य प्रस्ताव मे वर्तमान मे देवास शहर के निगम सीमा क्षेत्र मे बच्चों के मनोरंजन हेतु कहीं भी कोई एम्यूजमेंट पार्क नही है। देवास शहर भी लगभग 3.50 लाख आबादी वाला शहर है। जिसमे इन्दौर उज्जैन या अन्य शहर की तर्ज पर एक एम्यूजमेंट पार्क होना आवश्यक है। शहर मे टाटा चौराहे के पास रिक्त पडी भूमि पर पी.पी.पी. मोड पर एक एम्यूजमेंट पार्क जिसमें झुले, फ्रुड झोन, फेरी राईड आदि की स्थापना की जा सकती है। पी.पी.पी. मोड मे उक्त पार्क की स्थापना की जाती है तो निगम द्वारा कोई खर्च नहीं होगा लेकिन निगम की राजस्व आय मे बडोतरी जरूर होगी तथा देवास शहर मे पार्क के रूप मे एक उपलब्धी आम नागरिकों को मिल जायेगी। उक्त प्रस्ताव को नेता सत्तापक्ष मनीष सेन व परिषद सदस्यों के द्वारा ध्वनिमत से पारीत किया गया।
अन्य विषयों मे समंदडिया ब्रदर्स द्वारा पुर्नघनत्वीकरण का कार्य पुरानी नगर निगम का किया जा रहा है इसे रोकने, वार्ड 26 खेडापति होटल के सामने स्थित उद्यान मे लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थापित करने एवं उद्यान का नामकरण उनके नाम से करने, वार्ड 26 शिवाजी नगर स्थित शिवाजी उद्यान मे शिवाजी महाराज की हाफ प्रतिमा स्थापित करने, विकास नगर स्थित सोनी डिस्क के सामने गार्डन को गोद लिये जाने एवं नामकरण तथा सहस्त्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा स्थापित करने, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के विनियमितीकरण के संबंध मे, बीमा रोड सम्पूर्ण मार्ग पर महर्षि गौतम द्वार निर्माण करने, विगत वर्ष 2016 के पूर्व से वर्तमान मे निगम मे कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को 29 दिवस कार्य अवधि के स्थान पर 89 दिवस की कार्य स्वीकृति पर करने, रेलवे स्टेशन देवास की ओर निर्मित माता जी टेकरी पथ मार्ग पर स्थित द्वार का नामकरण श्री स्वामी विष्णु तीर्थ द्वार के नाम से करने के प्रस्ताव पारीत किये गये।
सम्मेलन के प्रारंभ मे परिषद सदस्यों मे राजा अकोदिया, फरजाना आबिद खान, विन्देश्वरी राज वर्मा, अमरीन वसीम हुसैन, रितु सवनेर, दिव्या नितीन आहूजा, अहिल्या पवार, महेश फुलेरी, खुशबु निलेश वर्मा, निधि प्रवीण वर्मा, मनीष सेन के द्वारा वार्डो मे सफाई,पानी, एवं अन्य मुद्दों के लगाये गये प्रश्नों के जवाब मेयर इन काउंसिल सदस्यो गणेश पटेल, धर्मेन्द्रसिह बैस, शीतल गेहलोत, अंतिम अजय पडियार सहित प्र. कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती, सौरभ त्रिपाठी, जितेन्द्र सिसोदिया, जगदीश वर्मा, दिलीप गर्ग के द्वारा दिये गये।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...