देवास: जिले में "एक बगिया माँ के नाम" परियोजना अंतर्गत स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा खेत में बगिया का निर्माण किया जा रहा है। "एक बगिया माँ के नाम" परियोजना अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा द्वारा ग्राम पंचायत लोहार पिपलिया में हितग्राही श्रीमती रुक्मणी के साथ मिलकर पौधारोपण किया। साथ ही ग्राम पंचायत क्षिप्रा की हितग्राही श्रीमती सावित्रा बाई के खेत पर निर्मित अमरूद की बगिया का निरीक्षण किया।

0 Comments