शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने थाने का भ्रमण किया
सोनकच्छ: आज दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय सोनकच्छ की छात्राओं ने सोनकच्छ पुलिस थाने का भ्रमण कर वहां की पूरी कार्यप्रणाली को जाना, छात्राओं को प्रथम सूचना रिपोर्ट, कैसे दर्ज की जाती है पुरुष बंदी ग्रह, महिला बंदिग्रह, कंप्यूटर कक्ष, विवेचक कक्ष माल खाना एवं अस्त्र शस्त्र से संबंधित जानकारी से अवगत कराया गया छात्राओं को श्री एम एस गामोद ए एस आई विकास पटेल हेड मुहर्रिर व आरक्षक राजेश लोबानिया ने थाने की कार्यप्रणाली से अवगत कराया।
सोनकच्छ थाने के सभी स्टाफ साथियों का सहयोग प्राप्त हुआ,इस अवसर पर संस्था से धर्मेंद्र सिंह चौधरी भी साथ रहे अंत में प्रधानाध्यापक फारुक खान द्वारा थाना प्रभारी एवं सभी स्टाफ साथियों का आभार व्यक्त किया गया

0 Comments