सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा ने जिले के विभिन्न ग्रामों की बाल वाटिकाओं का निरीक्षण किया
    देवास: 30 अक्टूबर 2025  जिले में "एक बगिया माँ के नाम" परियोजना अंतर्गत स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा खेत में बगिया का निर्माण किया जा रहा है एवं जिले के ग्रामों में बाल वाटिका बनाई जा रही है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा ने ग्राम बरखेड़ा कोतापाई, बरोठा, खतेड़िया, पटाड़ी, पर्वतपुरा में निर्मित बाल वाटिका का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत पर्वतपुरा में उत्कृष्ट बाल वाटिका निर्माण कराने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा ने बाल वाटिका निर्माण की प्रशंसा की एवं प्रशस्ति पत्र जारी करने के निर्देश दिए।
     जिले में "एक बगिया माँ के नाम" परियोजना अंतर्गत स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा खेत में बगिया का निर्माण किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा द्वारा ग्राम रतेडी की लाभान्वित हितग्राही श्रीमती हेमा चौधरी के साथ मिलकर सुरजना का पौधारोपण किया। साथ ही ग्राम पंचायत पर्वतपुरा ग्राम हीरापुर की ममता बाई के साथ मिलकर अमरूद के पौधों का रोपण किया।


0 Comments