पेन्शनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ ने झुग्गी बस्ती में मनाई दीपावली,,,
दीपावली के दिन पेन्शनर संघ के वरिष्ठ जन को अपने बीच पाकर गद गद हुए झुग्गी बस्ती वासीदेवास। पेन्शनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ जिला देवास के संरक्षक एम एल मालवीय देवड़ा के मार्गदर्शन एवं जिला अध्यक्ष पंडित देवीशंकर तिवारी जिला सचिव अरविन्द शर्मा तहसील अध्यक्ष अनिल नागर, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मोहरी ओर जिला कोषाध्यक्ष अशोक चोहान, साथी कार्यकारणी सदस्य छोटेलाल माली,एम एल सोलंकी, सेवा निवृत्त प्राचार्य किशोरी लाल सोलंकी के साथ गोमती नगर के पास स्थित गरीब झुग्गी बस्ती में जाकर बच्चों एवं झुग्गी वासीयों के साथ अनार फुलझड़ी, फटाके ओर धानी, बर्फी, दुध पैठा मिठाई वितरण कर दीपावली मनाई।इस अवसर पर बस्ती के पांच परिवार को बर्तन सेट( थाली, कटोरी , प्लेट,ग्लास चम्मच ) का पुरा सेट पेंशनर संघ की ओर से भेंट किया गया। झुग्गी बस्ती वासियों की हार्दिक प्रसन्नता के कारण आज का दीपावली मिलन एक सुखद अनुभूति रही आत्मिक आंनद प्राप्त हुआ।सब साथियों ने भी बस्ती वासियों के साथ पटाखे चला कर मिठाई भी खाई।

0 Comments