पर्यटकों से सामूहिक अपील  "*बरझाई  के लिए,न बनों हरजाई*" 
बागली: " बरझाई घाट प्रकृति का अनुपम उपहार है और हम सभी को सामूहिक प्रयासों से इसके प्राकृतिक वैभव की रक्षा करना
 चाहिए"
उक्त भाव अभिव्यक्ति 
समाज प्रगति सहयोग संस्था के द्वारा संचालित बागली व पुंजापुरा प्रगति समिति के सहयोग से बरझाई घाट पर प्रकृति संरक्षण और संवर्धन के लिए जनजागरण हेतु बरझाई,सालखेतिया,पांजरीया तथा सौब्ल्यापुरा के बाल कलाकारों द्वारा आर्टिस्ट सुप्रतीभ के साथ मिलकर बनाये गये संदेश दायक चित्र युक्त बोर्ड के लोकार्पण अवसर पर उपस्थित प्रबुद्ध जनों ने एक स्वर में व्यक्त की गई।
संस्था के पितृ पुरूष व संस्थापक सदस्य डॉ देवाशीष बनर्जी "बाबा" व "मां" की विशेष उपस्थिति व सानिध्य में बरझाई घाट पर ही आयोजित इस कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि कमल यादव, वरिष्ठ अभिभाषक प्रवीण कुमार चौधरी,पार्षद मोहन मानधन्या,बी एस डब्लू के राजेश गोयल बतौर प्रोत्साहन कर्ता अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
श्री चौधरी ने शैलानीयो से मांग की है कि "*बरझाई के लिए तुम न बनों हरजाई*"
संस्था की संस्थापक वरिष्ठ सदस्य निवेदिता दीदी ने वनों के संरक्षण और संवर्धन के लिए सामूहिक रूप से कार्य करने की बात कही।
  बाबा द्वारा गीत गाकर सभी का उत्साह बढ़ाया गया।
समिति की ओर से संदीप भाटी ने अभी तक जारी पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रमो को विस्तार बताया।
   मिडिया टीम की ओर अनिता गौंड ने संस्था के प्रयासों का ब्यौरा पेश किया।
  जंगलो के साथ जानवरों की सुरक्षा हेतु पारू मुजाल्दे और सुनिता भुसारीया के द्वारा सहयोग के लिए स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की गई।
  जन-जागरण हेतु बोर्ड लोकार्पण और रील प्रदर्शन के बाद बी एस डब्लू के राजेश गोयल द्वारा द्वारा बाल कलाकारों का सम्मान किया गया तथा सभी से सहयोग की अपील की गई।
इस समारोह का संचालन वारिस अली ने तथा आभार प्रदर्शन संस्था की ओर से धर्मेंद्र राजावत ने व्यक्त किया।
  संपूर्ण कार्यक्रम संस्था के वरिष्ठ सदस्य शौभीत जैन तथा पिंकी ब्रह्मा चौधरी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
बागली व पुंजापुरा प्रगति समिति की ओर से अंत में बागली नगर परिषद, बरझाई व सालखेतिया की महिलाओं ने ममता दीदी के साथ मिलकर जनजागरण में सहयोग हेतु एक प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया गया।
   इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन, जनप्रतिनिधि, विघार्थी , कलाकार आदि उपस्थित रहे।


0 Comments