Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

शहीद दिवस पर अमर जवानों को देवास पुलिस प्रशासन ने दी श्रद्धांजली

शहीद दिवस पर अमर जवानों को देवास पुलिस प्रशासन ने दी श्रद्धांजली 

 देवास: आज दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को शहीद दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन देवास स्थित शहीद स्मारक पर एक गरिमामय एवं भावनात्मक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देवास पुलिस ने उन अमर वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जिन्होंने देश और जनता की सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधीश देवास श्री ऋतुराज सिंह रहे। पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए अमर शहीद जवानों के नाम एक-एक कर पढ़े और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सम्पूर्ण पुलिस लाइन परिसर “भारत माता की जय” और “अमर रहे हमारे वीर” के नारों से गूंज उठा।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया,पुलिस स्टाफ के अधिकारी/कर्मचारी गण, SAF जवान एवं देवास जिले के शहीद जवानों के परिजन उपस्थित रहे।
सभी ने शहीद स्मारक पर पुष्पमालाएं अर्पित कर नमन किया तथा मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।

*शहीद दिवस का महत्व*

भारत में 21 अक्टूबर का दिन शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।
यह दिन वर्ष 1959 में लद्दाख के हॉट स्प्रिंग (हॉट स्प्रिंग्स, लद्दाख) क्षेत्र में चीन की सेना के साथ हुई मुठभेड़ में भारतीय पुलिस के 10 वीर जवानों की शहादत की स्मृति में मनाया जाता है।
उन साहसी पुलिसकर्मियों ने मातृभूमि की रक्षा में प्राणों की आहुति देकर पुलिस बल के सर्वोच्च आदर्श — कर्तव्य, साहस और बलिदान — की अमिट मिसाल प्रस्तुत की थी।

इसी वीरता और बलिदान के स्मरण में हर वर्ष यह दिवस सम्पूर्ण देश के पुलिस बल द्वारा श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जाता है, ताकि नई पीढ़ी को यह प्रेरणा मिले कि “राष्ट्रसेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं।”


पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद का संदेश

 “शहीद दिवस केवल एक आयोजन नहीं, यह हमारे अंतर्मन में देशभक्ति की वह लौ प्रज्वलित करता है जो हमें कर्तव्यनिष्ठ रहने की प्रेरणा देता है। पुलिस बल के प्रत्येक सदस्य को उन अमर जवानों की शपथ दोहरानी चाहिए जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। देवास पुलिस सदैव उनके आदर्शों पर चलेगी और समाज की सुरक्षा के लिए पूर्ण समर्पित रहेगी।”

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...