सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर दो कर्मचारी निलंबित, 17 का वेतन रोका एवं एक की वेतन वृद्धि रोकी
---------------
लंबित शिकायतों का रिव्यू नहीं करने पर तहसीहदार संजय गर्ग को दिया शोकाज नोटिस
देवास, 05 नवंबर 2025/ कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर दो कर्मचारियों को निलंबित किया, 17 कर्मचारियों का वेतन रोका, एक कर्मचारी की एक वेतन वृद्धि रोकी एवं एक कोटवार पर जांच बैठाने तथा सेवा भूमि वापस ली जाकर पद से पृथक किए के आदेश दिए। साथ ही लंबित शिकायतों का रिव्यू नहीं करने पर तहसीहदार संजय गर्ग को शोकाज नोटिस दिया।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की सीएम हेल्पलाइन की 50 से अधिक लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा की गई। 50 दिवस से अधिक 690 शिकायतें लंबित पाई गई। इन शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक बंद नहीं किए जाने पर तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही के कारण उक्त शिकायतें संतुष्टिपूर्वक बंद नहीं हुई। जिन शिकायतों का निराकरण कर दिया गया लेकिन शिकायतें बंद नहीं हुई। इस प्रकार लापरवाही पर बरतने पर कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह द्वारा संबंधित शासकीय सेवकों पर दंडात्मक कार्रवाई की गई।
इन शासकीय सेवकों पर की गई कार्रवाई
इन शासकीय सेवकों में तहसीलदार संजय गर्ग को कारण बताओ नोटिस को जारी किया गया। वहीं पटवारी उदयनगर पिंकी मुजाल्दे को निलंबित, पटवारी उदयनगर जयंत मलिक को निलंबित किया गया। इसके साथ ही सहायक ग्रेड-03 उदयनगर फ्रांसिस सुल्या का एक वेतन वृद्धि असंचय प्रभाव से रोकी गई। एईजीएम सोनकच्छ संदीप पाटीदार, एईजीएम टोंकखुर्द वंदना रंगवाल, पटवारी टोंकखुर्द मनीष शर्मा, पटवारी मनोज बड़ोदिया, पटवारी बागली महेंद्र चौहान, पटवारी हाटपीपल्या सुदर्शन कजरे, पटवारी सोनकच्छ संदीप रावत, पटवारी देवास शैलेंद्र साहू, राजस्व निरीक्षक देवास रोनक गुप्ता, पटवारी कुमारिया सुनील सोलंकी, पटवारी टोंकखुर्द शंकरलाल पंड्या, पटवारी टोंकखुर्द सुरेश बघेल, पटवारी सिंगावदा विजय तोमर, स्टेनोटाइपिस्ट बागली आयुषी बड़गोत्या, पटवारी कानकुंड प्रियंका दोषी के 02-02 दिवस के वेतन काटा गया। इसी प्रकार पटवारी सोनकच्छ नरेंद्र सेंधव तथा प्र.राजस्व निरीक्षक सोनकच्छ छीतर सिंह बघेल के 01-01 दिन के वेतन काटा गया। देवकरण कोटवार पटलावदा पर जांच बैठाकर एवं सेवा भूमि वापस लेकर पद से पृथक के आदेश दिए।

0 Comments