देवास। आयुक्त दलीप कुमार के द्वारा वार्डो मे सफाई कार्यो के निरीक्षण की कडी मे वार्ड 6 नौसराबाद एवं वार्ड 9 मे बीमा रोड एवं उज्जैन रोड निगम वाहन डिपो के सामने के क्षेत्र को देखा गया। वार्ड 6 मे उज्जैन रोड, नोसराबाद मार्ग, स्वास्तिक नगर मे निरीक्षण मे कचरा पाईंट पाये जाने पर वार्ड दरोगा प्रवीण खरे को कचरा पाईंट हटाये जाने के निर्देश मौके पर दिये गये।
इसके पश्चात आयुक्त के द्वारा वार्ड 9 मे बीमा रोड क्षेत्र एवं उज्जैन रोड निगम डिपो के सामने की चौपाटी का भी निरीक्षण कर दरोगा को यहां पर खाद्य सामग्री विक्रय करने के पश्चात कचरा करने पर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दरोगा को दिये गये। आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन मे मुख्य स्वच्छता निरीक्षक हेमन्त उबनारे एवं दरोगा संदीप सांगते द्वारा वार्ड 40 मे गंदगी करने पर भोलेनाथ पुलिया पर मेडिकल वेस्ट डालने पर डॉ. जावेद खान पर रूपये 1 हजार की तथा वार्ड 43 बालगढ रोड पर अटाला दुकानदार द्वारा गंदगी फैलाने पर रूपये 5 सौ की चालानी कार्यवाही की गई।

0 Comments