खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग किया जाएगा- निगम सभापति श्री रवि जैन
देवास। खिलाड़ियों को अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करना हैं तथा खिलाड़ियों को हरसम्भव सहयोग किया जाएगा। उक्त विचार नगर निगम सभापति रवि जैन ने विदिशा में मध्य प्रदेश बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त करने पर प्रियांशी थपलियाल का अपने कार्यालय पर स्वागत करते हुए व्यक्त किए। इसी प्रकार स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे बैडमिंटन हॉल पर खिलाड़ियों द्वारा थपलियाल का सम्मान समारोह रखा गया।
जिसके मुख्य अतिथि समाजसेवी दीपक सोनी तथा समाजसेवी जितेंद्र रघुवंशी विशेष अतिथि अंतरराष्ट्रीय कोच दिलीप महाजन यश सोनी तथा अक्षय गुप्ता थे। अध्यक्षता खेल विभाग के जावेद पठान ने की। सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत रोबिन राजपाल, तेजस बरोड़, रनक शास्त्री, नीति गिरी,पृथ्वी पाटिल,अनादि अग्निहोत्री,गौरी सिसोदिया,संकल्प मालवीय आदि ने किया।
इस अवसर पर प्रियांशी थपलियाल तथा पिता मनोज कुमार का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। यह खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय कोच दिलीप महाजन के मार्गदर्शन में एन.आई.एस कोच रोहित गुप्ता से प्रतिदिन नियमानुसार कुशभाऊ ठाकरे हॉल पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। खिलाड़ी की इस उपलब्धि पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया,अमरजीत सिंह खनूजा,पप्पी मस्कूले ने हर्ष व्यक्त किया व जितेन्द्र रघुवंशी द्वारा बालिकाओ की सुरक्षा को देखते हुए महिला खिलाड़ियो को पेपर स्प्रे का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन यशवंत डागोरा ने किया व आभार रोहित गुप्ता ने माना ।
0 Comments