देवास।69 वीं ताइक्वांडो स्पर्धा हेतु खिलाड़ियों का दल जम्मू रवाना हुआ। जिला क्रीड़ा अधिकारी भारती नेक्या ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरि सिंह भारती एवं विश्वामित्र अवॉर्डी श्री सुदेश सांगते के मार्गदर्शन में 19 वर्ष बालक समूह की ताइक्वांडो राष्ट्रीय स्पर्धा हेतु खिलाड़ियों का दल ट्रेन से जम्मू रवाना हुआ । टीम मैनेजर श्रवण परमार को बनाया गया ।इस अवसर मनीष जायसवाल,महेश सोनी,हेमेंद्र निगम,सरिता मालवीय,राजेश सोलंकी,तरुण परमार,राजेंद्र विजयवर्गीय,विपुल चौहान,प्रकाश चौहान, लीलाधर गोठवाल उपस्थित थे।


0 Comments