शेख सलीम तराना बने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महामंत्री
देवास। मप्र कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग में संगठनात्मक विस्तार के क्रम में शेख सलीम तराना (जिला उज्जैन) को प्रदेश महामंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह नियुक्ति अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब इमरान प्रतापगढ़ी जी के आदेश, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी जनाब आबिद कागजी जी की अनुशंसा एवं पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद श्री दिग्विजय सिंह जी की सहमति से की गई है। संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष जनाब शेख अलीम साहब ने श्री शेख सलीम तराना को पार्टी की नीतियों पर चलते हुए सक्रिय रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष का इस्तकबाल किया गया तथा संगठनात्मक गतिविधियों एवं वर्तमान सामाजिक - राजनीतिक परिस्थितियों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में शहर कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद शेख (गोलू हाजी), विधानसभा प्रभारी सलमान बैग, तौसीफ पठान सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने शेख सलीम तराना को प्रदेश महामंत्री पद पर नियुक्त होने पर मुबारक बाद हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

0 Comments