Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

फर्जी पेमेंट स्क्रीनशॉट दिखाकर दुकानदारों से ठगी करने वाले युवक-युवती गिरफ्तार,,थाना कोतवाली पुलिस की प्रभावी कार्यवाही,,इंस्टाग्राम पर रील देखकर बनाई थी योजना

फर्जी पेमेंट स्क्रीनशॉट दिखाकर दुकानदारों से ठगी करने वाले युवक-युवती गिरफ्तार,,

थाना कोतवाली पुलिस की प्रभावी कार्यवाही,,

इंस्टाग्राम पर रील देखकर बनाई थी योजना
देवास: विगत 05 नवंबर को फरियादी दिलीप पिता शिवनारायण सोनी उम्र 60 वर्ष निवासी 132 हेबतराव मार्ग देवास जो रत्नराज ज्वेलर्स नावेल्टी चौराहा एमजी रोड देवास पर ज्वेलरी की दुकान संचालित करते हैं ने थाना कोतवाली पर आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 04 नवंबर को शाम करीब 06 बजे एक महिला और पुरुष मोटरसाइकिल से उनकी दुकान पर आए और एक चांदी की पायल एवं दो चांदी की अंगूठियाँ कीमत ₹6,700 खरीदीं । दोनों ने दुकान पर लगे PhonePe QR कोड से पेमेंट करने का दावा किया और एक फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाया । जब फरियादी ने जांच की तो पाया कि कोई पेमेंट प्राप्त नहीं हुआ है । महिला से जब मोबाइल नंबर पूछा गया,तो उसने 7879467664 बताया, जिस पर फरियादी ने अपने मोबाइल से कॉल किया तो रिंग जाने की पुष्टि हुई । इसके बाद दोनों जल्दी में दुकान से सामान लेकर चले गए । बाद फरियादी को पता लगा कि इस प्रकार की ठगी दोनो युवक-युवती द्वारा नावेल्टी चौराहा स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर भी की गई है । वहां से भी आरोपियो द्वारा एक LED TV कीमत ₹ 18500/- की खरीदी कर किसी फ्रॉड एप के माध्यम से Phonpe App का पेमेन्ट करने का स्क्रीन शॉट दिखाया और कहा कि पेमेन्ट हो गया है एवं ठगी कर चले गये । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 815/05.11.2025 धारा 318(4), 3(5) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई । उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा घटना में शामिल आरोपियो को गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री श्यामचंद्र शर्मा के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई । पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर देवास पुलिस के “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत जनसहयोग से लगे सीसीटीव्ही कैमरा चैक किये गये । सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपियो की पहचान कर दबिश देकर उन्हे गिरफ्तार कर किया गया । आरोपियो ने पुछताछ में बताया कि घटना की योजना इंस्टाग्राम पर रील देखकर बनाई थी । उक्त प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 
गिरफ्तार आरोपीःदीपक वर्मा पिता दिनेश वर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम गदईशा पिपलिया जिला देवास  एक महिला आरोपी 
जप्त मश्रुकाः- एक चांदी की पायल एवं दो चांदी की अंगूठियाँ कीमत ₹ 6,700,एक LED TV कीमत ₹ 18500/- एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल (HF Deluxe) कीमत ₹ 80,000/- कुल ₹ 1,05,200/- का मश्रुका बरामद किया  गया 
उक्‍त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री श्यामचन्द्र शर्मा,उनि जितेन्द्र यादव,प्रआर मनोज पटेल,जितेन्द्र पटेल,आर सुजीत,नवीन,वैभव,मनीष,मआर स्वाति एवं सायबर सेल टीम से प्रआर सचिन चौहान व शिवप्रताप सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...