देवास। श्री नागर चित्तोड़ा वैश्य महाजन समाज की महिला मण्डल द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन श्रीमती ममता अशोक गुप्ता के राम नगर स्थित निवास पर बड़े ही हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में आतिशबाजी, रंगोली एवं भजन संध्या का मनमोहक संगम देखने को मिला। समाज की परंपरा और संस्कृति को सहेजते हुए महिला मण्डल का गठन 46 वर्ष पूर्व समाज की वरिष्ठ सदस्याओं श्रीमती मधुबाला महाजन एवं श्रीमती शांति महाजन द्वारा मात्र ₹2 प्रति माह की सहयोग राशि से किया गया था। तब से लेकर आज तक मण्डल वर्षभर सभी तीज-त्योहारों को उत्साहपूर्वक मनाता आ रहा है। दीपावली मिलन समारोह की शुरुआत भक्ति भरे भजनों से हुई। कार्यक्रम में रंग-बिरंगी फुलझड़ियों, लड़ी, अनार और अन्य आतिशबाजी द्वारा रंगोली बनाकर एवं पुष्पवर्षा से अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके पश्चात विभिन्न मनोरंजक खेलों, तम्बोला और स्वादिष्ट व्यंजनों का सभी ने आनंद लिया। प्रतियोगिताओं में श्रीमती ऋतु राकेश गुप्ता ने प्रथम, श्रीमती माधुरी प्रमोद गुप्ता ने द्वितीय तथा श्रीमती नीलिमा महाजन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, लकी गेम की विजेता श्रीमती शांति तिलोकचंद महाजन रहीं। कार्यक्रम में समाज की सभी महिलाओं ने एकजुट होकर दीपावली की खुशियों को साझा किया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।

0 Comments