देवास। देवास जिले की एथलीट सृजनिका लोखंडे 23वीं एशियन मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 में भाग लेने के लिए चेन्नई रवाना हुईं। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 5 से 9 नवम्बर तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, चेन्नई में आयोजित की जा रही है, जिसमें एशिया के विभिन्न देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
देवास जिला मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सी.एस.एम. जितेन्द्र गोस्वामी ने जानकारी दी कि सृजनिका लोखंडे देवास जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए भारत की ओर से मैदान में उतरेंगी। इस उपलब्धि पर देवास की खेल जगत में खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर हिन्द फौज एवं देवास जिला मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सृजनिका लोखंडे का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की। कार्यक्रम में रवि अग्रवाल, अनिल श्रीवास्तव, कुमेर सिंह वर्मा, अजय व्यास, श्रीजा अग्रवाल, चन्द्रकांत जगताप, सहित कई राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय खिलाड़ी जैसे राजू यादव, पूनम सविता, तनु गवाटिया, मुस्कान राजपूत, सृष्टि यादव, मिकदात आदिल, वैष्णवी गुजराती, संध्या बछानिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हिन्द फौज की रीना पटेल एवं पुनीत गिरी ने किया। समाज व खेलप्रेमियों ने सृजनिका लोखंडे को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे देवास का नाम राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगी।

0 Comments