देवास। नगर निगम आयुक्त दलीप कुमार के द्वारा कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त पत्रों के जवाबों की, समयावधि पत्रों, निगम संबंधि समयावधि पत्रों, सीएम हेल्प लाईन के साथ ही सीएम मानिटरिंग समयावधि के पत्रों के निराकरण के संबंध मे निगम के समस्त विभाग प्रमुखों की समीक्षा बैठक सोमवार 3 अक्टुबर को बैठक निगम बैठक हाल मे ली गई। बैठक मे आयुक्त के द्वारा कलेक्टर कार्यालय के समयाधि पत्रों मे आवास नगर मे मंदिर रास्ते पर अतिक्रमण संबंधि, चन्द्रलोक नगर अवैध पट्टाधारी द्वारा प्राकृतिक नाले के बहाव को रोकने, चन्द्र लोक नगर सरकारी नाली के पानी की निकासी करने, विश्राम बाग, राधागंज बैक लेन गलियों, बैसलेन सफाई करने, स्वत्व संबंधि विवादों जिसमे गलत दस्तावेज से नामान्तरण करावने, प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि संबंधि राशि के संबंध मे नगर निगम संबंधित विभाग द्वारा प्रस्तुत जवाबों की समीक्षा की गई।
बैठक मे शहर के नागरिकों द्वारा सीएम हेल्प लाईन मे की जाने वाली शिकायतों, समस्याओं के संबंध मे की गई। शिकायतों के निराकरण एल 1 पर ही करने के निर्देश जारी किये गये कि एल 1 पर कोई भी शिकायतें नान अटेन्डेंट नही होनी चाहिये, अगर नान अटेन्डेन्ट हो तो एल 1 अधिकारी पर रूपये 5 सौ की पेनाल्टी अधिरोपित की जावेगी।
सीएम हेल्प लाईन मे ग्रेडींग की शिकायतों के संबंध मे माह की 1 तारीख से ही निराकरण की कार्यवाही करने के निर्देश संबंधितों को दिये गये। नगर निगम समयावधि पत्रों की समीक्षा मे बैठक मे आयुक्त ने नागरिकों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण त्वरित गति से करने हेतु शिकायत प्रकोष्ठ
गठित करने जिसमे शिकायतों के दर्ज करने हेतु रजिस्टर तैयार करने, शिकायतों के निराकरण की अद्यतन स्थिती की जानकारी भी रखने के निर्देश जारी किये गये। जिसमे एक कर्मचारी की तैनाती की जावेगी। बैठक मे मधुबन कालोनी मेन रोड पर अतिक्रमण की शिकायत के निराकरण करने, शीतऋतु मे रैन बसेरा की व्यवस्था बाबद के संबंध मे दिशा निर्देश दिये गये।
बैठक मे कालोनियों मे अतिक्रमणो की शिकायतों हेतु सर्वे करने, गंगा विहार कालोनी मे सिवरेज सफाई की शिकायतों के निराकरण की चर्चा मे आयुक्त ने निर्देश जारी किये कि सिवरेज कम्पनी का एक निश्चित शेडयुल तैयार करें। जिससे शिकायतों का निराकरण समय सीमा मे हो सके। बैठक मे आयुक्त के द्वारा सीएम मानिटरिंग मे दर्ज शिकायतों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिये गये।
बैठक मे आयुक्त के द्वारा जलप्रदाय एवं सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर प्रति माह विद्युत देयकों की भी समीक्षा की गई। इसमे विस्तृत रूप से जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किये गये। बैठक मे निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, आरती खेडेकर, उपायुक्त वित्त दिपक पटेल, प्र. कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती, जगदीश शर्मा, सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, मुशाहीद हन्फी, प्र. स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, उपयंत्री विजय जाधव, जीवन रावत, कार्यालय अधिक्षक अशोक देशमुख, सुर्यप्रकाश तिवारी, अनुभूति श्रीवास्तव, रणजीतसिह पंजाबी, प्रवीण पाठक, हरेन्द्रसिह ठाकुर, भूषण पवार, रवि गोयनार आदि सहित अन्य निगम अधिकारी उपस्थित रहे।


0 Comments