श्रीमंत पवार की स्मृति में दृष्टिहीन कन्याओं का पूजन कर भोजन करवाया
देवास। पूर्व मंत्री एवं विधायक स्व श्रीमंत महाराज तुकोजीराव पवार की जन्म जयंती के अवसर पर युवा मोर्चा महाराजा मंडल अभिषेक गोस्वामी मित्र मंडल द्वारा दृष्टिहीन कन्या विद्यालय में पुष्पांजलि अर्पित कर बालिकाओं का पूजन एवं कन्या भोज करवाया गया।
इस अवसर पर देवास महापौर गीता अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन , मंडल अध्यक्ष सुरेश सिलोदिया, युवा मोर्चा जूनियर मंडल अध्यक्ष केशव जोशी एवं राहुल दायमा, भरत व्यास, भाजपा पदाधिकारी एवं महाराजा मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अभिषेक गोेस्वामी ने कहा कि स्व. महाराज की स्मृतियां हमे सदैव जनकल्याण एवं सेवा करने के प्रेरित करती रहेंगी । उक्त जानकारी युवा मोर्चा मंडल महामंत्री गोविंद ठाकुर ने दी।
0 Comments