Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

मात्र 05 घंटे में किया हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार,थाना बरोठा पुलिस की प्रभावी कार्यवाही,,आपसी रंजिश के चलते की हत्या

मात्र 05 घंटे में किया हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार,थाना बरोठा पुलिस की प्रभावी कार्यवाही,,
आपसी रंजिश के चलते की हत्या 
देवास: दिनांक 29.12.2025 को फरियादी निलेश पटेल पिता मांगीलाल पटेल उम्र 37 वर्ष निवासी कैलोद थाना बरोठा जिला देवास ने थाना बरोठा पर सूचना दी कि ग्राम कैलोद के डाबरी चौराहे पर उसके पिता मांगीलाल S/o छोगालाल उम्र 55 वर्ष के साथ गांव के ही रहने वाले राजवीर पिता राजेश एवं राजेश पिता सालागराम पटेल द्वारा पुरानी रंजिश के चलते लकड़ी के डंडों से मारपीट की गई । मारपीट के कारण मृतक के हाथ-पैर एवं शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें आईं । जिन्हें अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया । रिपोर्ट पर से थाना बरोठा में अपराध क्रमांक 525/2025 धारा 103(1),3(5) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई । उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा हत्या के आरोपियो को गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक (एल-आर) श्री संजय शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी बरोठा निरीक्षक श्रीमती सविता सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई । पुलिस टीम द्वारा विश्वसनीय मुखबिर सूचना पर आरोपी राजेश पटेल के खेत में पुरानी गिट्टी खदान के पीछे बनी टापरी से दोनों आरोपियों राजेश पटेल एवं राजवीर पटेल को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपी 
1. राजेश पिता सालागराम पटेल उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम कैलोद थाना बरोठा जिला देवास ।
2. राजवीर पिता राजेश पटेल उम्र 18 वर्ष 10 माह निवासी ग्राम कैलोद थाना बरोठा जिला देवास ।

सराहनीय कार्य 
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी बरोठा निरीक्षक श्रीमती सविता सिंह जाटव, उनि मलखान सिंह भाटी,कविता माले,मयंक वर्मा,सउनि ईश्वर मंडलोई,गौरीशंकर,प्रआर तेजसिंह, सचिन पाल,टीना पटेल,आरक्षक विजेन्द्र,अजय पाल,पीयूष पटेल,आदर्श,भरत चरपोटा,आशीष, सैनिक शेखर चौधरी एवं प्रधान आरक्षक 802 सचिन चौहान (सायबर सेल) की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...