देवास शहर के सभी पेट्रोल पंपों पर 31 दिसंबर तक पीयूसी चेकिंग यूनिट स्थापित करें-कलेक्टर सिंह,,
नगर निगम शहर में चिंहित सभी लेफ्ट टर्नों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें,,
नगरीय निकायों के मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश
देवास 09 दिसम्बर 2025 [शकील कादरी] कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती ज्योति शर्मा, अपर कलेक्टर श्री शोभाराम सोलंकी, अपर कलेक्टर श्री संजीव कुमार जैन, संयुक्त कलेक्टर सुश्री अंशु जावला, एसडीएम देवास श्री आनंद मालवीय, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ऋतु चौरसिया, डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक शर्मा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने जिला परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि जिले में संचालित हो रहे कर्मिशियल वाहनों की पीयूसी चेक करने का कार्य तेजी से करें। जिले के सभी वाहनों की शत-प्रतिशत पीयूसी चेक होनी चाहिए, ताकि वाहनों से प्रदूषण न फैल सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि वाहनों के फिटनेस, परमिट सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों की चेकिंग सतत जारी रखें तथा कार्रवाई भी करें। उन्होंने खाद्य अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी पेट्रोल पंपों पर पॉप्लूशन अंडर कंट्रोल यूनिट (पीयूसी) स्थापित करवाने की कार्रवाई करें। उन्होंने निर्देश दिए कि देवास शहर के सभी पेट्रोल पंपों पर 31 दिसंबर तक तथा जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर 31 जनवरी 2026 तक पीयूसी स्थापित होना चाहिए नहीं तो संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि देवास में प्रदूषण न बढ़े, इसके लिए ज्यादा से ज्यादा प्लांटटेशन किया जाएं। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के लिए आमजन को भी प्रेरित करें तथा पौधारोपण के महत्व के बारे में भी बताएं। ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे रहेंगे तो प्रदूषण नहीं बढ़ेगा।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने यातायात प्रबंधन को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम देवास को निर्देश दिए कि चिंहित सभी लेफ्ट टर्नों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें। यह कार्य प्राथमिकता से करें। उन्होंने पीड्ब्ल्यूडी को निर्देश दिए कि सभी चिंहित ब्लैक स्पॉट को हटाने की कार्रवाई शीघ्र प्रारंभ करें ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हों। बैठक में पीओ डूडा को निर्देश दिए कि नगरीय निकायों के प्रमुख मार्गों एवं अन्य स्थानों से अतिक्रमण शीघ्र हटाएं तथा इसकी सूचना जिला कार्यालय को भी दें। उन्होंने कहा कि प्रमुख मार्गों पर अस्थाई दुकानें को अन्य जगह स्थानांतरित करें, जिससे की यातायात बाधित न हों।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने नरवाई प्रबंधन के लिए जिले में उपलब्ध कृषि यंत्रों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर किसानों को इनका उपयोग करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि कृषकों को रोटावेटर, स्टॉरीपर, सुपर सीडर, मल्चर सहित अन्य नरवाई प्रबंधन उपकरणों से किसानों को अवगत कराएं तथा उनका लाभ भी बताएं। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिन कृषि यंत्रों पर शासन द्वारा सब्सीडी दी जा रही है, उसके बारे में भी किसानों को अवगत कराएं।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने जलसंचय अभियान की समीक्षा की गई, जिसमें बताया कि जल के प्रबंधन के लिए जिले में रुफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग, रिचार्ज पिट, बोलवेल/कूप रिचार्ज, बोरी बंधान जैसे कार्य संचालित हैं। इनके माध्यम से करोड़ों लीटर पानी का संचय हुआ है। इसमें आमजन को भी अपने घरों पर रूफ टॉप वाटर हॉर्वेस्टिंग लगाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक रूफ टॉप वाटर हॉर्वेस्टिंग करें। उन्होंने जल जीवन मिशन और जल निगम के कार्यों की भी समीक्षा की तथा उनमें चल रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि आमजनों को योजना का लाभ तुरंत मिल सकें।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह देवास जॉब पोर्टल की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि देवास जॉब पोर्टल में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराएं। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर युवाओं को इस पोर्टल के बारे में जानकारी दें ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं इस पोर्टल के माध्यम से रोजगार मिल सकें।
कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम मॉनिट, सीएम हाउस, सीएम हेल्पलाइन, न्यायालय में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा कर समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने टीएल प्रकरणों की समीक्षा कर जिला अधिकारियों को टीएल प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।

0 Comments