Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

खिलाड़ी भारत के लिए खेलता है -सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी,,69 वी राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की चाँदी

खिलाड़ी भारत  के लिए खेलता है -सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी,,

69 वी राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की चाँदी
देवास। खिलाड़ी भारत  के लिए खेलता है। खिलाड़ियों से देशभक्ति की भावना सशक्त होती है। यह विचार पायोनियर पब्लिकस्कूल में 69 वी राष्ट्रीय सॉफ्ट  टेनिस शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण एवं समापन अवसर पर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने प्रकट किए। प्रतियोगिता संयोजक एवं विश्वामित्र अवॉर्डी सुदेश सांगते ने बताया कि समारोह के मुख्यअतिथि महेन्द्रसिंह सोलंकी, सांसद देवास शाजापुर लोकसभा, अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष राय सिंह सेंधव ने की।
विशेष अतिथि राजेश यादव, जिला महामंत्री भा ज पा देवास, एसजीएफआई के पर्यवेक्षक राकेश सिंह, सॉफ्ट टेनिस संघ के जिलाध्यक्ष, महेश चौहान थे। श्री सेंधव ने कहा कि खेल भावना जीवन के हर क्षेत्र में काम आती है। अतिथियों का स्वागत जिला शिक्षा अधिकारी हरिसिंह भारतीय, विश्वामित्र अवॉर्डी सुदेश सांगते, हेमेंद्र निगम काकू भारती नेक्या,मनीष जायसवाल, गौरव कदम महेश सोनी, शैलेंद्र सांगते,विपुल चौहान ने किया। इस अवसर पर इस खेल स्मारिका राष्ट्रीय एकता का विमोचन भी किया गया। विजेता टीम को आकर्षक ट्रॉफी एवं खिलाड़ियों को स्वर्ण,रजत, काँस्य पदक प्रदान किए गए। विभिन्न राज्यों के जनरल मैनेजर व ऑफिशियल्स को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। संचालन अरविंद त्रिवेदी एवं प्रीति पवार ने किया। आभार विश्वामित्र अवॉर्डी सुदेश सांगते ने माना।
स्पर्धा के अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे,  
अंडर 19 बालक वर्ग में गुजरात प्रथम, मध्य प्रदेश द्वितीय,महाराष्ट्र तृतीय रहा।
अंडर 17 बालक वर्ग में महाराष्ट्र प्रथम, मध्य प्रदेश द्वितीय,गुजरात तृतीय रहा।
अंडर 14 बालक वर्ग में सीबीएसई वेलफेयर प्रथम,गुजरात द्वितीय,पंजाब  तृतीय रहा।
अंडर 19 बालिका वर्ग में तमिलनाडु प्रथम,महाराष्ट्र  द्वितीय,छत्तीसगढ़  तृतीय रहा।
अंडर 17 बालिका वर्ग में तमिलनाडु प्रथम,गुजरात द्वितीय,सीबीएसई वेलफेयर  तृतीय रहा।
अंडर 14 बालिका वर्ग में तमिलनाडु प्रथम,पंजाब  द्वितीय,सीबीएसई वेलफेयर तृतीय रहा।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...