कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में भू-अर्जन के संबंध में बैठक आयोजित
----------
देवास, 08 दिसम्बर 2025 [शकील कादरी] कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में भू-अर्जन के संबंध में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने भू-अर्जन के संबंध में अनुभाग स्तर पर समीक्षा कर सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि जिले में जहां भी कार्य चल रहा है, वहां से अतिक्रमण हटाकर संबंधित ऐजेंसी को भूमि का कब्जा दिलाए। एसडीएम भू-अर्जन एवं भुगतान में आ रही कठनाईयों का निराकरण शीघ्र करें।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने एनएच, डब्ल्यूआरडी, जल निगम, पीडब्ल्यूडी की विभागवार समीक्षा की और भू-अर्जन एवं भुगतान में आ रही कठनाईयों का निराकरण करने के लिए संबंधित एसडीएम को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लंबित भू-अर्जन के प्रकरणों के निराकरण के साथ साथ जिन मामलों का निराकरण किया गया है, उनके रिकॉर्ड तत्काल दुरुस्तीकरण भी शीघ्र कराएं। उन्होंने कहा कि भू-अर्जन से संबंधित प्रकरणों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतते हुए शासन के नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सभी एसडीएम शासकीय भूमि और जिन भूमि स्वामियों को भूमि का अवार्ड दे दिया गया है, वहां से अतिक्रमण हटाकर संबंधित विभाग को कब्जा दिलाने की कार्यवाही करें। कलेक्टर श्री सिंह ने भू-अर्जन एवं अवार्ड के भुगतान, नेशनल हाईवे, एमपीआरडीसी के कार्य और विभिन्न परियोजना की समीक्षा की और शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में रेलवे एवं राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना से जुड़े भू-अर्जन कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री शोभाराम सोलंकी, अपर कलेक्टर श्री संजीव जैन, एसडीएम देवास श्री आनंद मालवीय, एसडीएम बागली श्री शिवम यादव, एसडीएम टोंकखुर्द श्री संजीव सक्सेना, एसडीएम खातेगांव श्री प्रवीण प्रजापति, एसडीएम कन्नौद श्री कन्हैयालाल तिलवारी, डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक शर्मा, एनएच, डब्ल्यूआरडी, जल निगम, भू-अर्जन के सभी अधिकारीगण सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

0 Comments