मोहन यादव सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा जिला कार्यालय में उत्सव, जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने दी बधाई
देवास।“अभ्युदय मध्यप्रदेश” के संकल्प के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की जनकल्याणकारी सरकार के विकास और सेवा के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय देवास पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा उत्साहपूर्वक आतिशबाजी कर तथा मिठाई वितरण कर उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर सभी ने प्रदेश सरकार को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
कार्यक्रम में जिला महामंत्री श्री राजेश यादव, श्री मनीष सोलंकी, श्री विजय सिंह पवार, जिला उपाध्यक्ष श्री महेश चौहान, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री बहादुर मुकाती, विधानसभा प्रभारी श्री ओमजी जोशी, मंडल अध्यक्ष श्री देवेंद्र नवगौत्रि, श्रीमती मधु शर्मा, श्री सुरेश सिलोदिया, श्री शुभम चौहान सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भाजपा देवास जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने मध्यप्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार के दो वर्ष के सफल कार्यकाल पर बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भाजपा की सरकारें अंत्योदय के विचार को साकार करते हुए समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही हैं।
श्री सेंधव ने कहा कि बीते दो वर्षों में मोहन यादव सरकार ने प्रदेश में औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहित करने हेतु प्रभावी नीतियां लागू कीं, जिससे रोजगार के लाखों नए अवसर सृजित हुए हैं। सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन को रोटी, कपड़ा और मकान के साथ-साथ सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य किया है।उन्होंने प्रदेश सरकार की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि आने वाले समय में मोहन यादव सरकार प्रदेश के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी और जनता के विश्वास पर खरा उतरेगी। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने दी।

0 Comments